सिंधु समाज दिल्ली के किसी भी सदस्य को राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया तो जीत सुनिचित : किशन झुरानी

द वीकली टाइम्स, वीरवार 2 जनवरी 2025, नई दिल्ली। भारत पकिस्तान के बटवारे के समय वर्तमान पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आये सिंधी समाज की देश का पहला क्षेत्र वर्तमान राजेंद्र नगर विधानसभा का पुराना राजेंद्र नगर एक-मात्र ऐसी कॉलोनी है जहां सिंधी समाज का वोट बहुसंख्यक में है। और इस क्षेत्र में सिंधी समाज का सबसे पुराना और बड़ा मंदिर व् समाजिक संस्था के रूप में सिंधु समाज दिल्ली है। सिंधु समाज दिल्ली ने सिंधी समाज का सबसे बड़ा भगवान झूलेलाल चालिहा कार्यक्रम में अपना विचार पहले ही बता दिया है। इस बार कोई भी बड़ी राजनितिक पार्टी किसी भी सिंधी समाज को राजेंद्र नगर विधानसभा से अपना उम्मीदवार बनाता है तो राजेंद्र नगर विधानसभा सहित पुरे दिल्ली-एनसीआर का सिंधी समाज अपनी राजनितिक मतभेद छोड़कर उस उम्मीदवार साथ तन मन धन से खड़ा हो जाएगा। श्री किशन झुरानी, उपाध्यक्ष  सिंधु समाज दिल्ली (पंजीकृत) ने आगे कहा राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र का सिंधी समाज किसी ना किसी रूप से पिछले 60 वर्षों से अधिक सिंधु समाज दिल्ली से जुड़ा हुआ है इसलिए वो लोग चाहते है अगर कोई भी बड़ी राजनितिक पार्टी अगर सिंधु समाज दिल्ली से जुड़े किसी को भी अपना उम्मीदवार बनाता है तो उसकी जीत सुनिश्चित है। वैसे भी पिछले 6 महीनो में दिल्ली-एनसीआर की 50 से अधिक सिंधी समाज की बड़ी संस्थाओं ने अनेकों बार बैठक करके सिंधी समाज के उम्मीदवार को हर सम्भव सहयोग देने के बारे में अपना अपना रूख साफ़ कर दिया है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार श्री उमंग बजाज और केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी का क्षेत्र की जनता से परिचर्चा कार्यक्रम की फोटो

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे