सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया ने ग्लोबल एनआरआई अध्यक्ष और यूएसए चैप्टर की अध्यक्षा बनाया

 

द वीकली टाइम्स, मंगलवार 3 दिसंबर 2024, नई दिल्ली। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के संस्थापक सदस्य और यूएसए चैप्टर के अध्यक्ष श्री अशोक निचानी को सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया ग्लोबल एनआरआई का अध्यक्ष बनाया गया। साथ ही यूएसए की होटल व्यवसायी श्रीमती अनिता निचानी मेहरा को यूएसए चैप्टर की अध्यक्षा बनाया गया। इसकी घोषणा सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मोहन दास लधानी ने किया। बता दें श्रीमती अनिता निचानी मेहरा का जन्म और पालन-पोषण दिल्ली, भारत में हुआ। 1998 में यूएसए चली गईं वहां बैंकिंग में एक बहुत ही सफल करियर के बाद, वह 2014 में एचएसबीसी से उपाध्यक्ष के रूप में सेवानिवृत्त हुईं।

श्री अशोक निचानी को सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया ग्लोबल एनआरआई का अध्यक्ष और श्रीमती अनिता निचानी मेहरा को यूएसए चैप्टर की अध्यक्षा बनने पर सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के संस्थापक एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेश केशवानी ने बधाई देते हुए कहा श्री अशोक निचानी को सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया ग्लोबल एनआरआई का अध्यक्ष और श्रीमती अनिता निचानी मेहरा को यूएसए चैप्टर की अध्यक्षा बनने से यूएसए सहित पूरी दुनिया में सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के विस्तार के साथ-साथ पूरी दुनिया के सिंधी समाज सहित भारतीयों को भी लाभ मिलेगा। 

श्री अशोक निचानी को सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया ग्लोबल एनआरआई का अध्यक्ष और श्रीमती अनिता निचानी मेहरा को यूएसए चैप्टर की अध्यक्षा  की घोषणा होने पर सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव श्री चंदर लाल चंदानी ने कहा अब यूएसए सहित पूरी दुनिया में सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया अपनी क्षेत्रीय कमेटियों का विस्तार जल्द करेगा। इस अवसर पर सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (उत्तर भारत) के अध्यक्ष श्री अशोक लालवानी ने श्री अशोक निचानी को सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया ग्लोबल एनआरआई का अध्यक्ष और श्रीमती अनिता निचानी मेहरा को यूएसए चैप्टर की अध्यक्षा बनने पर बधाई देते हुए कहा इनकी सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया की जल्द होने वाली अंतरराष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक मैं घोषणा किया जायेगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सचखंड नानक धाम ने लोनी में निकाली भव्य शोभा यात्रा

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे