तेजज्ञान फाउण्डेशन की ओर से रजत जयंती ध्यान महोत्सव का हुआ आयोजन

 

द वीकली टाइम्स, वीरवार 21 नवंबर 2024, नई दिल्ली। तेजज्ञान फाउण्डेशन की ओर से रजत जयंती ध्यान महोत्सव का आयोजन २४ नवम्बर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चिन्मय मिशन ऑडिटोरियम हॉल, लोधी रोड, कोटला मुबारकपुर, लोधी एस्टेट में होनेवाला है ! इस समारोह में प्रमुख अतिथि आयुर्वेद विशेषज्ञ आचार्य मनीष जी, स्टालवार्ट एजुकेटर के अवध ओझा रहेंगे। तेजज्ञान फाउण्डेशन एक चैरिटेबल इंस्टिट्यूट है, जो पिछले २५ सालों से ध्यान के माध्यम से समाज में सकारात्मक का बीज मानवजाति समाज में बोने का काम कर रहे हैं।

तेजज्ञान फाउण्डेशन की स्थापना तेजगुरु सरश्री ने की है। उन्होंने उनका जीवन पूरे मानव जाति के कल्याण के लिए समर्पित किया है। इस महोत्सव में हज़ारों की संख्याओं में सरश्री इनके शिष्य आनेवाले हैं। यह समारोह सबके लिए फ्री है। ज़्यादा से ज़्यादा संख्या से इस समारोह में जुड़ने के आवाहन तेजज्ञान फाउण्डेशन की ओर से किया गया है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सचखंड नानक धाम ने लोनी में निकाली भव्य शोभा यात्रा

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे