KISNA डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी ने 50वें शोरूम के उद्घाटन के साथ तय किया सफलता का शानदार सफर
• ब्रांड ने दिल्ली, एनसीआर में लांच किया अपना 10वां एक्सक्लुसिव शोरूम
• KISNA डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी ने भारत में 50 शोरूम की बड़ी उपलब्धि के साथ दिल्ली, एनसीआर में अपना 10वां विशिष्ट शोरूम लांच किया
द वीकली टाइम्स, वीरवार 24 अक्टूबर 2024, गौतमबुद्धनगर। आभूषण उद्योग के प्रमुख ब्रांड किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने देश में अपने 50वें एक्सक्लुसिव शोरूम का भव्य उद्घाटन किया। नोएडा सेक्टर 75 स्पेक्ट्रम मॉल में खुलने वाला KISNA का यह शोरूम दिल्ली एनसीआर में 10वां शोरूम है। शोरूम के उद्घाटन के अवसर पर हरि कृष्णा ग्रुप के प्रबंध निदेशक व संस्थापक श्री घनश्याम ढ़ोलकिया और किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी के निदेशक श्री पराग शाह मौजूद रहे।
इस भव्य उद्घाटन के अवसर पर ग्राहकों के लिये किसना द्वारा डायमंड ज्वेलरी पर 100 प्रतिशत तक मेकिंग चार्ज की छूट दी जा रही है, वहीं गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 20 प्रतिशत तक की भारी और आकर्षक छूट मिल रही है। ग्राहकों के उत्साह को और बढ़ाते हुए किसना ने #अबकी_बार_आपके_लिये शॉप एंड विन ए कार जैसे आकर्षक कैंपेन ऑफर चलाया हैं, जिसमें 100 से अधिक कारों में से जीतने का मौका दिया गया है। ग्राहक 20 हजार या इससे अधिक कीमत वाले डायमंड, प्लेटिनम या सॉलिटेयर ज्वेलरी या 50 हजार या इससे अधिक कीमत वाले गोल्ड ज्वेलरी खरीदकर इसमें भाग ले सकते हैं।
इस विशेष अवसर पर हरि कृष्णा ग्रुप के संस्थापक और प्रबंध निदेशक, श्री घनश्याम ढोलकिया ने कहा कि पूरे देश भर में बहुत कम समय में 50 शोरूम स्थापित करना एक बड़ी उपलब्धि है, जो किसना के ऊपर हमारे उपभोक्ताओं के द्वारा किये गये भरोसे को दिखाता है। दिवाली के नजदीक आने के साथ दिल्ली, एनसीआर में हमारे 10वें शोरूम की शुरूआत करते हुए हम इस प्रगति की यात्रा को और आगे बढाने और ग्राहकों को आनंदित करने वाले पल प्रदान करने के लिये तत्पर हैं। यह विस्तार, हर घर किसना के हमारे विजन के अनुरूप किया गया है, जहां हमारा उद्येश्य डायमंड ज्वेलरी के लिये हर महिला के सपने को साकार करते हुए भारत का तेजी से बढ़ता ज्वेलरी ब्रांड बनना है।
वहीं, इस मौके पर किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी के निदेशक श्री पराग शाह ने कहा कि ''देश में 50वें शोरुम का शुभारंभ केवल व्यवसायिक उपलब्धि नहीं, बल्कि यह हमारे ब्रांड के नवाचार, बेहतरीन शिल्पकारी और भरोसे जैसे मूल्यों को अपनाने का समारोह है। हमारे ग्राहक किसना के पेशकश का दिल से स्वागत कर रहे हैं, और हमें दिवाली के मौसम में इस उपलब्धि को हासिल करने में गर्व की अनूभूति हो रही है। नोएडा में सबसे नये शोरूम के लांच के साथ इस क्षेत्र में अपने ग्राहकों को उनके लिये बेहतरीन शॉपिंग अनुभव प्रदान करने के लिये उत्साहित हैं।
किसना के फ्रैंचाइज पार्टनर श्री मनीष कुमार जैन ने कहा कि “किसना के साथ साझेदारी एक सम्मानजनक अनुभव है और इसका 50वां शोरूम खुलना सफलता की राह में मील का पत्त्थर है, जो उपभोक्ताओं के बीच ब्रांड की लोकप्रियता और विश्वसनियता को जाहिर करता है। उन्होंने कहा कि हम हम नोएडा में इस सबसे नवीन शोरूम की शुरूआत के साथ किसना के अद्भुत शिल्पकारी और सर्विस को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिये रोमांचित हैं।