फिल्म समीक्षा : जिगरा

द वीकली टाइम्स, रविवार 14 अक्टूबर 2024, (फिल्म समीक्षक : रेहाना परवीन)  नई दिल्ली। फिल्म जिगरा दशहरे के अवसर 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो गई है। फिल्म जिगरा का शुक्रवार को डिलाइट सिनेमा, दिल्ली में प्रेस शो हुआ जिसमें इस फिल्म को देखने का मुझे अवसर मिला। फिल्म  जिगरा भाई-बहन की प्रेम कहानी है जिसमें बड़ी बहन अपने छोटे भाई के लिए कुछ भी कर सकती है। इस फिल्म में आलिया भट्ट और वेदांत रैना मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। फिल्म जिगरा के अन्य मुख्य कलाकार आदित्य नंदा, सोभिता धूलिपाला, मनोज पहवा, हर्ष ए सिंह, राहुल रवीन्द्रन, आकांशा रंजन कपूर फिल्म निर्देशक आकांशा रंजन कपूर और वसन बाला फिल्म निर्माता आकांशा रंजन कपूर और करण जौहर है। फिल्म में सत्या (आलिया भट्ट) अंकुर (वेदांत रैना) की बड़ी बहन बनी है किसी कारणवश बचपन में ही माता पिता की मृत्यु हो और अंकुर की देखभाल सत्या पर आ जाती है। अंकुर काम के सिलसिले में विदेश जाता है वहां ड्रग्स में पकड़ा जाता है फिर तीन महीने में मौत की सजा मिलती अब सत्या वहां जाकर उसको बचाने का प्रयास करती है। अब में फिल्म की पूरी कहानी बताकर फिल्म देखने वालों का मजा खराब नहीं करती। अधिकतर दर्शकों को  समझ नहीं आएगी की फिल्म में अब क्या हो रहा है फिर भी फिल्म को परिवार के साथ देखा जा सकता है। इसलिए इस फिल्म को मैँ पांच में से साढ़े तीन नंबर देती हूँ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सचखंड नानक धाम ने लोनी में निकाली भव्य शोभा यात्रा

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे