गौ संसद का सत्र शुरू, गौ सांसदों को शंकराचार्य ने दिलाई शपथ

 

द वीकली टाइम्स, शनिवार 3 अगस्त 2024, नई दिल्ली। गौ माता को राष्ट्र माता बनाने, गौ माता की हत्या पूरी तरह बंद हो इस हेतु लगातार पदयात्रा FC, आंदोलनों के उपरान्य ज्योतिष पीठाश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज जी की अध्यक्षता में आज दिनांक 2 अगस्त 2024 को छतरपुर तेरापंथ भवन दिल्ली में गौ माता की रक्षा के लिए 12 गौ सांसदों की कोर कमेटी का गठन किया जिसमे आंदोलन के सायोजक गौ भक्त गोपाल मणि जी तथा संसद की कार्यवाही को विधि और धर्म सम्मत संचालन हेतु ज्योतिष पीठाश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता शास्त्री किशोर देव, विकास पाटनी, डॉ. गार्गी पण्डित, साध्वी पूर्णम्बदा जी,सचिव के दयुत्व पर उत्तम भारद्वाज, सह-सचिव देवेन्द्र पाण्डेय, मीडिया प्रभारी शैलेंद्र योगी, सांसद पंजीयन सक्षम योगी, स्वामी नीरंजानंद, शम्भु प्रशाद पाठक, भानु हर्ष मिश्रा, आशुतोष पाण्डेय, को विशेष प्रभार सौपे गये साथ ही आज पूरे भारत से आए 110 गौ सांसदों ने गौ माता के समान की स्थापना की आज शपथ ली। 

इस अवसर पर ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी ने कहा की गौ माता की महिमा इतनी है कि देवों ने भी उनकी सेवा के लिए इस धरती पर अवतार लिया, जैन धर्म के श्लोकों की शुरुआत ॐ से होती है, बौद्ध धर्म के पवित्र श्लोकों की शुरुआत ॐ से होती है, सिक्ख धर्म की अरदास एक ओंकार से शुरू होती है जब हम सब ॐ की महिमा से बधे हुए है तो जो हमारे वेदों से प्रकट हुआ, उन्हीं वेदों ने हमे गौ पूजन के महत्व समझाए फिर हमारे बीच में जातीय भेद डालेगा कौन और उसे स्वीकारेगा कौन हम सब मिलकर गौ माता को राष्ट्र माता बनायेगे, शंकराचार्य जी ने कहा की जब भारत ग़ुलामी से स्वतंत्र हुआ उस समय भारत में 75 करोड़ गाय थी और भारत की जनसंख्या 30 करोड़ थी आज भारत की अवादी 150 करोड़ है और गौ माता मात्र 17 करोड़ बची है स्पष्ट है कि गौ हत्या पर किसी सरकार ने कभी अंकुश नहीं लगाए , शंकराचार्य जी ने कहा आज मनमे पीड़ा है हमने आंदोलन किए निवेदन किए परन्तु जिनसे आशा थी उनसे हमे भारी निराशा हुई जिसके परिणाम स्वरूप हमे गौ सांसद का गठन करना पड़ा, गौ संसद का समापन 6 अगस्त को तालकटोरा स्टेडियम में होगा जिसमें हज़रो गौ भक्त शामिल होगे। आंदोलन के प्रवक्ता विकास पाटनी ने गौ संसद में गौ माता को राष्ट्र माता बनाने का बिल रखा जिसे सर्व सम्मति से स्वीकार किया गया। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सचखंड नानक धाम ने लोनी में निकाली भव्य शोभा यात्रा

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे