सिंधु भवन के हनुमान मंदिर में हुई मंगलवार की हनुमान आरती
द वीकली टाइम्स, बुधवार 31 जुलाई 2024, नई दिल्ली। सिंधु समाज दिल्ली के हनुमान मंदिर में मंगलवार को हनुमान आरती हुई। इसकी जानकारी सिंधु समाज दिल्ली के महासचिव श्री नरेश बेलानी ने दिया उन्होंने बताया सिंधु समाज राजेंद्र नगर, दिल्ली के हनुमान मंदिर में हर मंगलवार को शाम साढ़े छे बजे हनुमान आरती होती है। जिसमें भारी संख्या में हनुमान भक्त आते है। पिछले मंगलवार से हनुमान मंदिर में यह आरती विशेष इसलिए बन गई है। क्योंकि 16 जुलाई 2024 से 25 अगस्त 2024 तक सिंधु समाज दिल्ली के भगवान श्री झूलेलाल चालीहा का भव्य कार्यक्रम भी चल रहा है।
हनुमान और भगवान श्री झूलेलाल चालीहा कार्यक्रम के अवसर पर सिंधु समाज राजेंद्र नगर दिल्ली के कार्यकारणीय सदस्य श्री अध्यक्ष श्री जगदीश नागरानी, उपाध्यक्ष श्री हरीश काकवानी, उपाध्यक्ष श्री किशन झुरानी, अतिरिक्त महासचिव श्री अशोकदीप टेकचंदानी, अतिरिक्त महासचिव श्री कमल रामचंदानी, अतिरिक्त महासचिव श्री जगदीश भाटिया, अतिरिक्त महासचिव श्री सूरज प्रकाश, कोषाध्यक्ष श्री कमल टेकचंदानी, इत्यादि उपस्थित थे।