कटिहार में मंदिर का हो रहा है जीर्णोधार : राजीव कुमार जायसवाल

द वीकली टाइम्स, शुक्रवार 19 जुलाई 2024, कटिहार। कटिहार क्षेत्र में गौशालाके निकट श्री राधा कृष्ण मंदिर का जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण किया जाएगा। साथ ही मंदिर परिसर में यात्री शेड का निर्माण होगा। इसके लिए शनिवार को बिहार के लाल राजीव कुमार जायसवाल के साथ कटिहार क्षेत्र प्रमुख लोगो ने स्थल का निरीक्षण कर मापी कराया। इस संबंध में  क्षेत्रवासियों ने बताया कि कटिहार में यात्री शेड नहीं है, जिससे जाड़ा, गर्मी व बरसात के मौसम में यात्री बस के इंतजार के दौरान यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जाड़ा, गर्मी व बरसात में यात्रियों को परेशानी ना हो इसके लिए श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर में नगर पंचायत की ओर से यात्री सेठ का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही मंदिर का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण भी कराया जाएगा। कटिहार में मंदिर के निकट चबूतरा निर्माण,  कराने को लेकर क्षेत्रवासियो के  साथ जाकर स्थल का निरीक्षण कर मापी लिया। राजीव जायसवाल ने कहा कि गौशाला निकट स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर का इतिहास काफी पुराना है। मंदिर जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहुंच गया है। जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण वह जाने से मंदिर का आकर्षण बढ़ेगा। वहीं यात्री शेड निर्माण होने से यात्रियों को जाड़ा गर्मी बरसात में इसमें ठहर कर बस का इंतजार करने में सहूलियत होगी। साथ ही साथ यह मंदिर के जीर्णोधार से कटिहार क्षेत्र का नाम और ऐतिहासिक एवम पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाएगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सचखंड नानक धाम ने लोनी में निकाली भव्य शोभा यात्रा

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे