अहमदाबाद में ऑफलाइन इवेंट व्‍यापारी टु सीईओ का राहुल मालोदिया ने किया आयोजन

• इस एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 21 जून 2024 को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक अहमदाबाद के पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय ऑडिटोरियम में होगा

द वीकली टाइम्स, सोमवार 1 जुलाई 2024, नई दिल्ली। मालोदिया बिजनेस कोचिंग अहमदाबाद में अपने पहले ऑफलाइन इवेंट ‘व्यापारी टू सीईओ’ का आयोजन कर रहा है। यह कार्यक्रम 21 जून 2024 को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक पंडित दीनदयान उपाध्‍याय ऑडिटोरियम में होगा। इसका उद्देश्य कारोबारियों को व्यापारी से सीईओ बनने के लिए शानदार रणनीतियों और योजनाओं से सशक्त बनाना है। यह एक दिवसीय वर्कशॉप उन लोगों के लिए अमूल्य अनुभव साबित होगी जो अपने कारोबार को बढ़ाना और मजबूत ग्रोथ हासिल करना चाहते हैं। इस एक दिवसीय कार्यक्रम का संचालन भारत के प्रसिद्ध बिजनेस कोच सीए राहुल मालोदिया करेंगे। उन्होंने पिछले 12 सालों में 1,000 से ज्यादा सफल ऑनलाइन वेबिनार आयोजित किए हैं और 300,000 से ज्यादा व्यवसायियों को प्रशिक्षित किया है। मुंबई की कई बड़ी कंपनियों के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट और प्रबंधन सलाहकार के रूप में उनके पास व्यापक अनुभव है।

यह भव्य आयोजन उद्यमियों, स्व-रोजगार करने वालों, मैन्‍युफैक्‍चरर्स, व्यवसायियों, अन्य प्रोफेशनल्स और व्यापारियों के लिए है, जो अपने कारोबार को 10 गुना बढ़ाना चाहते हैं। इसमें शामिल लोग उद्यमिता, टीम निर्माण, सेल्स ग्रोथ और वित्तीय महारत सेशंस में भाग लेंगे। प्रतिभागियों को प्रतिष्ठित बिजनेस कोच सीए राहुल मालोदिया के साथ एक प्रश्‍न-उत्‍तर सत्र में भी भाग लेने का मौका मिलेगा। अहमदाबाद में इस वर्कशॉप के बारे में बताते हुये  सीए राहुल मालोदिया ने कहा, "हमारा व्‍यापारी टु सीईओ’ इवेंट लोगों को वह टूल्‍स और जानकारियां उपलब्‍ध करायेगा, जिनकी जरूरत उन्‍हें अपने व्‍यावसायों को अगले स्‍तर पर ले जाने के लिये होती है। हमने इवेंट को अलग-अलग इंटरैक्टिव सेशन्‍स में बांटा है, जहां प्रतिभागियों को अपने परिचालनों में बदलाव लाने के लिये महत्‍वपूर्ण रणनीतियां एवं व्‍यावहारिक ज्ञान मिलेगा। उभरते उद्यमी और अनुभवी व्यवसाय मालिक स्थायी सफलता के लिए विकास के नए अवसरों को अनलॉक करने के लिए हमारे साथ जुड़ सकते हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सचखंड नानक धाम ने लोनी में निकाली भव्य शोभा यात्रा

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे