बिग बॉस के घर में दीपक चौरसिया ने किया दिल की बात

द वीकली टाइम्स, रविवार 14 जुलाई 2024, नई दिल्ली। बिग बॉस के घर का माहौल काफ़ी शायराना होता जा रहा है. तभी तो शो के सबसे सीनियर और सीरियस कंटेस्टेंट दीपक चौरसिया भी अपने जज़्बातों को बाहर आने से रोक नहीं पा रहे है. हाल ही में वो चित्रा सिंह और जगजीत सिंह की ग़ज़ल गुनगुनाते हुए नज़र आए. पहले रग रग से मेरे खून निचोड़ा उसने अब ये कहता है रंगत ही मेरी पीली है. और इस ग़ज़ल ने घर को रूहानी कर दिया. मौक़े और माहौल की नज़ाकत को देखते हुए कृतिका ने दीपक चौरसिया से उनकी लव स्टोरी जाननी चाही. तो दीपक चौरसिया ने अपना दिल खोल कर रख दिया और बताया कि 1995 में वो अपनी ज़िंदगी के प्यार और अब उनकी वाइफ़ अनसूया रॉय से अपने ऑफिस में मिले थे. दीपक चौरसिया अनुसूया रॉय से 3 साल  सीनियर थे और जब एक बार दीपक का एक्सीडेंट हुआ उस दौरान दोनों के बीच नज़दीकिया बढ़ी. इसके बाद 1999 में दोनों शादी के बंधन में बंध गये और आज दोनों की दो प्यारी सी बेटियाँ है. लेकिन कृतिका के सवाल यही ख़त्म नहीं हुए बल्कि उन्होंने ये भी पूछा कि वो दोनों एक दूसरे को प्यार से क्या बुलाते है. इस पर दीपक चौरसिया ने बताया कि वो अपनी वाइफ को अना बुलाते है और वो उन्हें दीपक ही बुलाती है.उनके रिश्ते में बाबू, सोना, स्वीटहार्ट जैसे शब्द नहीं है. बिग बॉस में हर रोज़ दीपक चौरसिया के व्यक्तित्व के नए आयाम सामने आ रहे है. ऐसे में उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें दर्शकों को भी काफ़ी पसंद आ रही है। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सचखंड नानक धाम ने लोनी में निकाली भव्य शोभा यात्रा

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे