फिल्म फेस्टिवल के साथ पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड ने किया प्राइड मंथ की शुरूआत

• 13 शहरों के 21 सिनेमाघरों में 13 से अधिक LGBTQ+ फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग

द वीकली टाइम्स, वीरवार 27 जून 2024, नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े और सबसे प्रीमियम सिनेमा एक्ज़हीबिटर पीवीआर आईनॉक्स ने देश के पहले प्राइड फिल्म फेस्टिवल का लॉन्च किया है, जिसमें विशेष रूप से क्यूरेटेड पावरफुल फिल्मों और परफोर्मेन्सेज़ का आयोजन किया जाएगा। एक सप्ताह तक चलने वाले इस फेस्टिवल की शुरूआत शुक्रवार, 21 जून को कुछ सर्वश्रेष्ठ फिल्मों के साथ हुई, जो LGBTQ+ समुदायों की विभिन्न कहानियों, कथाओं और दृष्टिकोणों पर रोशनी डालती है। 13 शहरें में दर्शकों को प्राइड-थीम पर आधारित सर्वश्रेष्ठ और दिल को छू जाने वाली फिल्में देखने का मौका मिलेगा जैसे मूनलाईट, लव लाईज़ ब्लीडिंग, बधाई हो, ऑल ऑफ अस स्ट्रेंजर्स, शुभ मंगल ज़्यादा सावधान, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा, चण्डीगढ़ करे आशिकी और काथल-द कोर। फेस्टिवल के लिए पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड ने कशिश प्राइड फिल्म फेस्टिवल के साथ साझेदारी की है, जिसने फिल्मों के माध्यम से LGBTQ+समुदायों के मुद्दों को मुख्यधारा में लाने के लिए कई प्रयास किए हैं। हम इस फेस्टिवल में इनकी चार उत्कृष्ट फिल्मों की स्क्रीनिंग करेंगे- अंतरम (मलयालम, तमिल), द्वंद्व (कन्नड), इवनिंग शैडो (हिंदी) और एक जगह अपनी (हिंदी) फिल्म फेस्टिवल का मुख्य आकर्षण है प्रशंसित फिल्म निर्माता ओनिर की उल्लेखनीय फिल्म ‘माय ब्रदर निखिल, एक संवेदनशील फिल्म जिसमें शानदार परफोर्मेन्स देखने को मिलते हैं। 

फिल्म की स्क्रीनिंग नई दिल्ली के बसंत लोक और मुंबई स्थित अंधेरी के इन्फीनिटी मॉल में पीवीआर आईनॉक्स सिनेमाओं में की जाएगी। फेस्टिवल के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड कई रोमांचक गतिविधियां लेकर आया है। इसमें सबसे खास है लोगो इनोवेशन, जिसमें प्राइड थीम को शामिल किया गया है। ऐसी ही एक और पहल के तहत फेस्टिवल के दौरान हर फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले सभी फिल्मों का स्पेशल वीडियो मैशअप पेश किया जाएगा और साथ ही लिमिटेड एडीशन गिफ्ट कार्ड्स इसके आकर्षण को और भी बढ़ा देंगे। सिनेमा स्टाफ के सदस्य स्क्रीनिंग के दौरान रेनबो-कलर के बैज पहनेंगे, जो LGBTQ+के अधिकारों के लिए समर्थन और एकजुटता का प्रतीक हैं। थीम कंसेशन में रेनबो-कलर के पॉपकॉर्न टब, नया रेनबो शेक या आईसक्रीम, कलरफुल स्प्रिंकल्स के साथ, जैम्स और स्किटल्स शामिल होंगे। चुनिंदा सिनेमा में मैसेज बोर्ड्स भी होंगे, जहां दर्शक LGBTQ+ समुदाय के प्रति प्यार का संदेश साझा कर सकते हैं। साथ ही चुनिंदा सिनेमा में टैटू बार भी लगाया जाएगा, जहां दर्शक प्राइड थीम पर अस्थायी टैटू बनवा सकते हैं। 

हमें गर्व है कि हम विशेष फिल्मों की यह रेंज लेकर आए हैं जो आम दायरे से आगे बढ़कर विविधता और समावेशन का संदेश देती हैं। हमें उम्म्मीद है कि दर्शक इन शानदार फिल्मों के माध्यम से सिनेमा के इस अनूठे अनुभव को खूब पसंद करेंगे जो सभी रूपों में प्यार का जश्न मनाती हैं।’ श्री संजीव कुमार बिजली, एक्ज़क्टिव डायरेक्टर, पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड ने प्राइड फेस्टिवल की घोषणा करते हुए कहा। प्राइड फिल्म फेस्टिवल हर किसी के लिए समावेशी एवं अनुकूल माहौल बनाने के हमारे समर्पण की पुष्टि करता है। हमारा मानना है कि स्टोरीटैलिंग के द्वारा समुदायों के बीच के अंतर को दूर कर उन्हें एकजुट बनाया जा सकता है। इस तरह की रोचक गतिविधियों एवं थीम पर आधारित पेशकशों के माध्यम से हम दर्शकों को यादगार एवं प्रभावी अनुभव प्रदान करना चाहते हैं जो समुदाय के साथ प्यार, विविधता और जीवंत भावना का जश्न मनाए।’ नयना बिजली, लीड, डिस्ट्रीब्यूशन एण्ड लाइसेंसिंग-पीवीआर ऑइनॉक्स लिमिटेड ने कहा। मुझे खुशी है कि मेरी फिल्म ‘माय ब्रदर निखिल’ पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड के इस शानदार फेस्टिवल के माध्यम से सिनेमाघरों में फिर से लौट रही है। उम्मीद है कि मुझे अपने दर्शकों के साथ यह फिल्म देखने और उनकी बात को समझने का मौका मिलेगा, जो इस अनूठे मंच के माध्यम से अपनी अनूठी पहचान का जश्न मनाएंगे।’’ फिल्म निर्माता ओनिर ने फिल्म फेस्टिवल की सराहना करते हुए कहा। 

कशिश प्राइड फिल्म फेस्टिवल के लिए गर्व की बात है कि इसे प्राइड फिल्म फेस्टिवल में 4 फिल्मों-अंतरम, द्वंद्व, एक जगह अपनी और इवनिंग शैडोज़- की स्क्रीनिंग के लिए पीवीआर आईनॉक्स के साथ साझेदारी का मौका मिला है। थिएटर के बड़े पर्दे पर फिल्म देखना हमेशा आनंददायी अनुभव होता है और हम इस पहल के लिए पीवीआर आईनॉक्स की सराहना करते हैं। हमें खुशी है कि इस पहल के माध्यम से हमें देश भर के दर्शकों के लिए बेहतरीन पुरस्कार विजेता फिल्मों को दर्शाने और फिल्मनिर्माताओं को वितरण का अनूठा अवसर प्रदान करने का मौका मिला है। कशिश हमेशा से स्वतन्त्र LGBTQ -उन्मुख सिनेमा को बढ़़ावा देता रहा है और देश-विदेश में उनकी फिल्मों के वितरण के लिए फिल्मनिर्माताओं के साथ मिलकर काम करता रहा है।’ श्रीधर रंगायन, फाउंडर फेस्टिवल डायरेक्टर, कशिश प्राइड फिल्म फेस्टिवल ने कहा, जिन्होंने हाल ही में 15 साल पूरे किए हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सचखंड नानक धाम ने लोनी में निकाली भव्य शोभा यात्रा

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे