पारस हॉस्पिटल ने साइक्लोथॉन का किया आयोजन

◆  विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य के लिए 

द वीकली टाइम्स, शनिवार 13 अप्रैल 2024, गुरुग्राम। पारस हॉस्पिटल ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर साइक्लोथॉन का आयोजन किया, जिसमें 600 से अधिक साइक्लिंग प्रेमियों ने हिस्सा लिया। वो सभी रविवार सुबह गुरुग्राम में आयोजित इस कार्यक्रम में संपूर्ण सेहत एवं स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लक्ष्य के साथ एकत्रित हुए थे। साइक्लोथॉन की शुरुआत एक भव्य कार्यक्रम के साथ की गई, जिसमें कई गणमान्य नागरिकों के साथ पारस हेल्थ के ग्रुप चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, डॉ. सैंटी साजन, पारस हेल्थ के ग्रुप हेड- ह्यूमन रिसोर्स डॉ. शशांक तेवतिया और पारस हेल्थ, गुरुग्राम की फैसिलिटी डायरेक्टर सीमा विग मौजूद थे, जिन्होंने इस कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति से समुदाय में सेहत एवं स्वास्थ्य की संस्कृति को बढ़ावा देने की सामूहिक प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है। इस साइक्लोथॉन द्वारा यह पारस हॉस्पिटल का उद्देश्य उन लोगों को शारीरिक गतिविधि और फिटनेस के लिए प्रेरित करना है, जो अपनी व्यस्तता के कारण अपनी सेहत के लिए समय नहीं निकाल पाते। इस कार्यक्रम ने सामान्य आबादी को हृदय रोग, मधुमेह, मोटापा और अन्य जीवनशैली संबंधी बीमारियों का जोखिम कम करने में नियमित शारीरिक गतिविधि, स्वस्थ आहार और तनाव प्रबंधन जैसे उपायों की जागरूकता बढ़ाने में मदद की।

सीमा विग, फैसिलिटी डायरेक्टर, पारस हेल्थ, गुरुग्राम ने कहा आज की दुनिया में लोगों का पूरा समय दैनिक जीवन की जरूरतों को पूरा करने में निकल जाता है। ऐसे में साइक्लोथॉन ख़ुद की देखभाल, स्वस्थ जीवन शैली, समय पर कार्रवाई और समग्र स्वास्थ्य के महत्व का स्मरण कराता है। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर हम साइक्लोथॉन को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से रोमांचित हैं। इस कार्यक्रम से सामुदायिक सेहत और स्वास्थ्य के प्रति हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है। हमारा मानना है कि हम मिलकर एक स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा दे सकते हैं, और परिवार एवं समुदाय में लोगों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकते हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सचखंड नानक धाम ने लोनी में निकाली भव्य शोभा यात्रा

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे