मणिपाल हॉस्पिटल गाजियाबाद ने वरिष्ठ नागरिक एवं सोसाइटीज के पदाधिकारी के लिए किया मिलन सत्र का आयोजन

द वीकली टाइम्स, बुधवार 31 जनवरी 2024, गाजियाबाद। गाजियाबाद स्थित फॉर्च्यून होटल के सभागार में सीनियर सिटीजंस एवं डायरेक्टर मिलन हेतु आयोजित "डायरेक्टर आपके साथ" कार्यक्रम में गाजियाबाद के विभिन्न भागों में स्थित सोसाइटीज से आमंत्रित वरिष्ठ नागरिक एवं सोसाइटीज के पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम मणिपाल हॉस्पिटल के डायरेक्टर के शमसुद्दीन ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा हॉस्पिटल की सुविधाओं पर चर्चा करते हुए मरीजों एवं उनके रिश्तेदारों एवं हॉस्पिटल स्टाफ के बीच मधुर संबंधों को आवश्यक बताया। न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, आर्थोपेडिक, गैस्ट्रोलोजी आदि विभागों के स्पेशलिस्ट चिकित्सकों ने हॉस्पिटल में उपलब्ध नवीनतम मेडिकल उपकरणों एवं चिकित्सा पद्धति के साथ-साथ रोगों से बचाव के उपाय बताए।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराने, पीएसयू, सीजीएचएस, बीमाधारी लोगों के साथ आ रही दिक्कतों के निवारण हेतु भी विचार-विमर्श किया गया। उपस्थित प्रतिनिधियों ने अपने-अपने अनुभव शेयर किए तथा हॉस्पिटल को सेवा भावना से जोड़ने हेतु विभिन्न सुझाव दिए गए। हॉस्पिटल के डायरेक्टर के शमसुद्दीन ने बताया कि इस जागरूकता के माध्यम से हमारा यही प्रयास है कि बीमारियों की समय रहते ही रोकथाम हो सके तथा किसी को कोई असुविधा न हो। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि गरीबी रेखा से नीचे के जरूरतमंद मरीजों का कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत मुफ्त इलाज भी किया जाता है। 

मणिपाल की तरफ से सामूहिक डिनर के पश्चात अजनारा, पंचशील, पैरामाउंट, कॉसमॉस गोल्डन हाईट्स, जीएच 7, प्रोव्यू लबोनी आदि से पधारे सभी वरिष्ठ नागरिकों एवं सोसाइटी के पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। वरिष्ठ नागरिकों एवं सामाजिक संस्थाओं की ओर से बतौर प्रतिनिधि उपस्थित वी के शर्मा, बी पी एस भाटिया, हरिवंश सिंह बावा, क्षितिज सिंघल, नीरज मिश्रा, रवि गुप्ता, तरुण भारद्वाज, आर सी सिंह, डॉ दिनेश शर्मा, अशोक शर्मा, विजय गोयल, डॉ मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव, प्रेम शीला, तरनजोत आदि ने कार्यक्रम की सराहना की तथा ऐसे कार्यक्रम को सभी के लिए उपयोगी बताया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे

सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया ने श्री खूबो मंघाराम गुरनानी को सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया ओमान चैप्टर का बनाया अध्यक्ष