जनसभा संसद शहीद नगर व् जवाहर पार्क ने मनाया गणतंत्र दिवस
भारतीय मतदाताओं का अपना जनसभा संसद शहीद नगर व् जवाहर पार्क खंड 32, 82 और 90 ग़ाज़ियाबाद के द वीकली टाइम्स, शनिवार 27 जनवरी 2024, ग़ाज़ियाबाद। सदस्यों ने ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर जनसभा संसद सदस्य सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्तिथ थे।