फिल्म समीक्षा : हनु मन
द वीकली टाइम्स, शुक्रवार 12 जनवरी 2024, (फिल्म समीक्षक : रेहाना परवीन) नई दिल्ली। फिल्म हनु मन 12 जनवरी 2024 को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली फिल्म है। फिल्म हनु मन का वीरवार को डिलाइट, दिल्ली में प्रेस शो हुआ जिसमें इस फिल्म को देखने का मुझे अवसर मिला। फिल्म हनु मन प्रशांत वर्मा की निर्देशित फिल्म के मुख्य कलाकार तेजा सज्जा, अमृता अय्यर, सरत कुमार, विनय, वारालक्ष्मी, वेनेला किशोर, दीपक शेट्टी और गेटअप श्रीनू हैं। फिल्म हनु मन एक रोमांटिक और हीरो का सुपर पॉवर वाली फिल्म है। फिल्म की कहानी एक छोटे से गांव की हैं जहाँ आज भी लोकतंत्र नहीं है जिस कारण गुंडे लोग लगान लेते हैं। फिल्म की हीरोइन अमृता अय्यर जब डॉक्टर बनकर अपने गांव आती है तो देखती है उस गांव में एक भी अच्छा हॉस्पिटल नहीं है और गांव के गुंडे लोगों से जबरदस्ती लगन बसूलते है और जो लगान नहीं देते हैं उनको कुस्ती लड़नी पड़ती है। उधर फिल्म के खलनायक सरत कुमार अपने को सुपर पॉवर बनकर दुनिया पर राज करना चाहता है। कहते हैं जब जब धरती पर अन्याय होता है तब तब भगवान किसी शक्ति के रूप में प्रकट होकर अन्याय को समाप्त करता है। तब हनुमान जी फिल्म के हीरो में सुपर पॉवर बनकर गांव को अन्याय मुक्त करते हैं। जब फिल्म के अंदर फिल्म के हीरो में सुपर पॉवर आती हे तो उस दौरान फिल्म काफी मनोरजक हो जाती हे। फिल्म को मनोरंजन के लिए परिवार के साथ सिनेमा घर् में बैठकर देखा जा सकता है। इस फिल्म को हीरो में सुपर पॉवर के कारण बच्चों के साथ साथ कॉमेडी फिल्म पसंद करने वालों को बेहद पसंद आएगी। इसलिए फिल्म हनु मन को पांच स्टार मे से चार स्टार देती हुं।