फिल्म समीक्षा : सफ़ेद

  

द वीकली टाइम्स, वीरवार 28 दिसंबर 2023 (फिल्म समीक्षक रेहाना परवीन) नई दिल्ली। फिल्म सफ़ेद 29 दिसम्बर 2023 फिल्म की अवधि 69 मिनट जी5 OTT पर प्रदर्शित होने वाली फिल्म है। जिसके मुख्य कलाकार मीरा चोपड़ा, अभय वर्मा, निर्देशक संदीप सिंह, निर्माता विनोद भानुशाली हैं। फिल्म सफ़ेद को दुनिया के सबसे बड़े फिल्म समारोह Cannes 2022 में प्रस्तुत किया जा चुका है। संदीप सिंह की बतौर निर्देशक फिल्म सफेद एक ट्रांसजेंडर (हिजड़ा) और एक विधवा औरत की प्रेम कहानी है। फिल्म सफेद में अभय वर्मा ट्रांसजेंडर किरदार निभा रहे वहीं फिल्म में मीरा चोपड़ा एक विधवा का किरदार निभा रहीं हैl संदीप सिंह के निर्देशन में मीरा चोपड़ा, अभय वर्मा की जोड़ी ने अच्छा अभिनय किया है। 

मीडिया शो के बाद निर्देशक के तौर पर अपनी पहली फिल्म सफ़ेद को लेकर संदीप सिंह ने कहा इस फिल्म को बनाने का मेरा मकसद उन लोगों की आवाज़ देना है जो विविध पृष्ठभूमियों से आते हैं और जाने-अनजाने में समाज उन्हें हाशिए पर धकेल देता है। प्यार एक ऐसा भाव है जो आपको संपूर्ण और हर किसी के बराबर होने का एहसास कराता है। प्यार आपके हर दोष को छुपा देता है और आपको संपूर्णता का आभास कराता है। आप जैसे हैं खुद को वैसा ही स्वीकार कर लेने में किसी तरह के शर्म की बात नहीं है। फिल्म आइना के रूप में किसी विशेष विषय को प्रस्तुत करती है विशेष विषय देखने वाले दर्शकों को बेहद पसंद आ सकती है। वो अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर फिल्म देख सकते हैं। मैं ऐसे दर्शकों के लिए फिल्म को पांच स्टार में से चार स्टार देती हूँ। पर जो दर्शक केवल मारपीट, ड्रामा, इत्यादि पसंद करने वाले हैं उनको फिल्म शायद समझ ना आये इसलिए ऐसे दर्शकों के लिए मे पांच स्टार में से तीन स्टार देती हूँ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सचखंड नानक धाम ने लोनी में निकाली भव्य शोभा यात्रा

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे