द वीकली टाइम्स, सोमवार 30 अक्टूबर 2023, नई दिल्ली। दिल्ली के कड़कड़ डुमा में अग्रवाल सेवा संगठन दिल्ली प्रदेष के तत्वाधान में श्रृंगार दीपोत्सव 2023़ का आयोजन किया गया। जिसमें तप-त्याग-तांडव, सांस्कृतिक रंगा रंग कार्यक्रम आकर्षण का केन्द्र रहा जिसमे राम लीला की विषेष प्रस्तुति की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप विधायक राम निवास गोयल शामिल रहे। कार्यक्रम का उदघाटन अग्रवाल सेवा संगठन दिल्ली प्रदेष के संस्थापक अध्यक्ष श्री योगन्द्र अग्रवाल ने किया। 

इस महोत्सव में ऊषा केबल के संस्थापक एवं अग्रवाल सेवा संगठन दिल्ली प्रदेष के संरक्षक श्री सुनील गुप्ता ने कहा कि यह महोत्सव हर साल कि तरह इस साल भी बहुत ही धूमधाम से मनाया गया, इस महोत्सव में समाज की हर वर्ग की महिलाएं और बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया उन्होंने कहा कि हमारा संगठन समाज के गरिब तबके लोगों को हर तरीके से मदत करता है। कार्यक्रम में 10वीं और 12वीं में जिन बच्चों को भी जिनके 85 प्रतिषत से उपर अंक आये थे उन बच्चों को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए प्रोत्साहित किया गया। इस कार्य क्रम में जिला अध्यक्ष श्री सन्जय गोयल, श्री मनिंदर जीत सिंह बिट्टा, पदम श्री श्री जितेन्द्र सिंह संटी, भाजपा नेता बिरेन्द्र अग्रवाल तथा अग्रवाल सेवा संगठन दिल्ली प्रदेष बरिष्ठ पदाधिकारी गंण मौजूद रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सचखंड नानक धाम ने लोनी में निकाली भव्य शोभा यात्रा

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे