कवच ने किया कार्यकर्ता परिचय सम्मेलन

द वीकली टाइम्स, सोमवार 2 अक्टूबर 2023, नई दिल्ली। नई दिल्ली। नारी शक्ति फाउंडेशन के तत्वाधान में कवच कार्यकर्ताओं का परिचय सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर नारी शक्ति फाउंडेशन के कवच विभाग के संयोजक श्री अशोक लालवानी जी ने कहा कवच कार्यकर्ताओं का परिचय सम्मेलन आपस मैं एक दूसरे से मिलना और आगे के कार्यक्रमों पर चर्चा करने के लिए किया गया था।  इस अवसर पर नारी शक्ति फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती संगीता त्यागी ने कार्यकर्ताओं का परिचय सम्मेलन के सफल आयोजन पर सभी को बधाई देते हुए कहा इस सम्मेलन के उपरान्त हम सभी मिलकर आगे समाज के लिए कई अन्य सफल कार्यक्रम करने मैं सक्षम होंगे। और जल्द ही हम सब मिलकर कई बड़े कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। कार्यकर्ताओं का परिचय सम्मेलन में राजेंद्र प्रसाद मल्होत्रा, कोडिनेटर नारी शक्ति फाउंडेशन सहित बिपन लंबा, समीरा छुगानी, सोनिया केसवानी, डॉक्टर ऐस बी मेहता, संजय सहगल, सतीश कौशल, लाल कुमार खेमानी, लवली, जितिन निस्चल, चन्दन, जीतेन्द्र कुमार, गौतम के थवानी, इत्यदि उपस्तिथ रहकर अपना परिचय दिया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सचखंड नानक धाम ने लोनी में निकाली भव्य शोभा यात्रा

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे