फिल्म समीक्षा : अकेली
द वीकली टाइम्स, बुधवार 23 अगस्त 2023, (फिल्म समीक्षक रेहाना परवीन) नई दिल्ली। फिल्म अकेली 25 अगस्त 2023 को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली बॉलीवुड थ्रिलर ड्रामा फिल्म है। जिसका निदेशन प्रणय मेश्राम ने किया है। इस फिल्म में नुशरत भरुचा लीड रोल में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में एक ऐसी भारतीय लड़की की कहानी दिखाई जायेगी जो ईराक के युद्ध क्षेत्र में फंसी है और अपने जीवन को बचाने के लिए संघर्ष करती है। फिल्म के मुख्य कलाकार नुसरत भरुचा, निशांत दाहिया, ताशी हलवी, आमिर बोटरॉस, राजेश जैस हैं। फिल्म में नुशरत भरुचा की अदाकारी बेहद अच्छी हैं। इस फिल्म को सिनेमा घरों में परिवार व् दोस्तों के साथ जाकर देखा जा सकता है। मैं इस फिल्म को पांच में से चार स्टार देती हूँ।