भगवान झूलेलाल के चालीहा कार्यक्रम का गियार्वा दिन सम्पन्न
द वीकली टाइम्स, 29 जुलाई 2023, नई दिल्ली। सिंधी समाज दिल्ली द्वारा भगवान झूलेलाल के चालीहा कार्यक्रम का गियारवा दिन भगवान झूलेलाल के गुणगान मैं भजन का कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सिंधी समाज दिल्ली के महासचिव श्री नरेश बेलानी ने बताया चालीहा के साथ साथ सिंधी समाज दिल्ली द्वारा स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा।