फिल्म समीक्षा : ज़िन्दगी शतरंज है
द वीकली टाइम्स, शनिवार 21 जनवरी 2023, (फिल्म समीक्षक : रेहाना परवीन) नई दिल्ली। फिल्म ज़िन्दगी शतरंज है 20 जनवरी 2023 को सिनेमा घरों में प्रदर्शित हुई है। इस फिल्म में अभिनेता हितेन तेजवानी, शाहवर अली, पंकज बेरी और हेमंत पांडेय जैसे सितारे नजर आएंगे। फिल्म ज़िंदगी शतरंज हैं सस्पेंस और थ्रिल फिल्म है। फिल्म की कहानी काफी मजेदार है फिल्म निदेशक ने आरम्भ से अंत तक फिल्म को सस्पेंस में रखा। फिल्म की कहानी में दिखाया है आज किसी पर भी विश्वास करना मुश्किल है कब और कहाँ जिंदगी में धोखा मिलने वाला है पता ही नहीं चलता। फिल्म अच्छी है सिनेमा घरों में परिवार व् दोस्तों के साथ देखा जा सकता है। फिल्म में दिलेर मेहँदी का गाना भी ठीक है। इस फिल्म को में पांच में से तीन स्टार देती हूँ पर सस्पेंस और थ्रिल फिल्म को देखने वाले दर्शकों के लिए पांच में से साढे तीन नंबर देती हूँ।