शादी में अड़चन तो हल्दी का आसान उपाय : ज्योतिषी राजीव

द वीकली टाइम्स, बुधवार 25 जनवरी 2023, नई दिल्ली। तेजी से दौड़ती-भागती जिंदगी में एक अच्छा जीवनसाथी मिलना बेहद जरूरी है। हालांकि, कई लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें अपना जीवनसाथी ढूंढ़ने में ही बहुत मुश्किल आती है और ना जाने कितनों की तो जोड़ियां बनते-बनते रह जाती हैं। जो हो गया, सो हो गया, लेकिन अब इसका समाधान मिल गया है और हर घर में मिलने वाली हल्दी के जरिये इसका आसान सा उपाय अपनाकर शादी की अड़चनों से छुटकारा पाया जा सकता है। दुनिया के दूसरे माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, कू ऐप पर मौजूद ज्योतिषी राजीव द हीलर ने अपनी ताजा पोस्ट में शादी में आ रही अड़चनों को दूर करने का आसान और जबर्दस्त उपाय बताया है। एक वीडियो पोस्ट के जरिये वह बताते हैं कि हल्दी शादी में आ रही बाधाओं को हटाकर रिश्ते बनाती है। 

उन्होंने बताया कि जिन लोगों के विवाह में दिक्कत आ रही हो, बात बनते-बनते रह जाती हो या फिर किसी अन्य कारण से रिश्ता नहीं जुड़ पा रहा हो, वह व्यक्ति हल्दी की एक छोटी सी गांठ ले और इसपर अच्छी तरह से पीला सूती (कॉटन) धागा बांध दे। जब हल्दी की यह गांठ पूरी तरह से पीले धागे से ढंक जाए, तब इसे अपने गले में धागे से बांध लें। अगर किसी को गले में बांधने में परेशानी है, तो वह इसे दाहिने हाथ में भी बांध सकता है। राजीव द हीलर के मुताबिक इस हल्दी की गांठ को जब तक रिश्ता पक्का होने के बाद शादी ना हो जाए, तब तक पहने रहना है और उतारना नहीं है। शादी होने के बाद इसे उतारकर, जल में प्रवाहित कर देना चाहिए।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सचखंड नानक धाम ने लोनी में निकाली भव्य शोभा यात्रा

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे