पीवीआर सिनेमाज़ ने पहला आई थिएटर्स फॉर्मेट लॉन्च किया

 

द वीकली टाइम्स, सोमवार 19 दिसम्बर  2022, नई दिल्लीभारत की सबसे बड़ी फिल्म प्रदर्शक कंपनी, पीवीआर सिनेमाज़ ने फ्रेंच एग्ज़िबिटर, सीजीआर सिनेमाज़ के साथ साझेदारी में आज दिल्ली एनसीआर में अपने दो अग्रणी सिनेमाज़ - पीवीआर आईकन प्रोमेनेड मॉल, वसंत कुंज, नई दिल्ली और पीवीआर ऑम्बियांस मॉल, गुरुग्राम में अपने प्रीमियम आईस थिएटर ऑडिटोरियम शुरू करने की घोषणा की। भारतीय सिनेमा उद्योग के साथ पीवीआर के मजबूत संबंध का लाभ उठाते हुए सीजीआर सिनेमाज़ भारतीय दर्शकों को आईस इमर्सिव फॉर्मेट में भारतीय मूवीज़ का प्रदर्शन करेगा। इस फॉर्मेट का अनावरण फ्रांस के राजदूत, श्री इमैन्युएल लेनेन, अग्रणी भारतीय स्टूडियोज़ के सीनियर एग्ज़िक्यूटिव्स, और बॉलिवुड सेलिब्रिटी, श्री कार्तिक आर्यन की मौजूदगी में किया गया। अत्याधुनिक आईस इमर्सिव टेक्नॉलॉजी बहुत ही दिलचस्प अनुभव प्रदान करती है। इसमें ऑडिटोरियम मे हर तरफ एलईडी पैनल होते हैं, ताकि मूवी देखने वालों को परिवेश में पूरक रंगों और आकारों के साथ शानदार अनुभव मिले और पर्दे पर चल रहा दृश्य और ज्यादा आकर्षक लगे। ऑडिटोरियम में हर तरफ एक्सक्लुसिव पैनल लगाए गए हैं, ताकि गतिशील आकारों और रंगों के द्वारा शानदार विज़्युअल अनुभव का निर्माण हो और दर्शक फिल्म देखने के अनुभव में पूरी तरह से डूब जाएं।

पीवीआर लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री अजय बिजली ने कहा, ‘‘सिनेयूरोप बार्सिलोना में सीजीआर के साथ हमारी साझेदारी की घोषणा करने के बाद हमें दिल्ली-एनसीआर में 2 स्क्रीन के साथ अपने पहले आईस थिएटर लॉन्च करने की खुशी है। हम आने वाले महीनों में मुंबई और बैंगलोर में भी आईस थिएटर्स का विस्तार करना चाहते हैं। 

श्री रेनॉड पालियेर, सीईओ, द लग्ज़री कलेक्शंस, पीवीआर सिनेमाज़ ने कहा पीवीआर ऐसे सिनेमा बनाने का प्रयास कर रहा है, जो विश्वस्तरीय वातावरण, साउंड व प्रोजेक्शन में अत्याधुनिक टेक्नॉलॉजी, सर्वोत्तम आराम प्रदान करे, और आईस थिएटर्स का लॉन्च इसी ओर उठाया गया एक कदम है। श्री जोसेलिन बुईसी, मैनेजिंग डायरेक्टर, आईस थिएटर्स ने कहा, ‘‘यह साझेदारी हमें न केवल नए दर्शकों तक पहुँचने में मदद करेगी, बल्कि इससे हमें भारतीय मूवी मेकिंग उद्योग में अपने इमर्सिव अनुभव का विस्तार करने का अवसर भी मिलेगा। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सचखंड नानक धाम ने लोनी में निकाली भव्य शोभा यात्रा

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे