फिल्म समीक्षा : राकेट गैंग

द वीकली टाइम्स, शुक्रवार 11 नवम्बर  2022(फिल्म समीक्षक : रेहाना परवीन) नई दिल्ली फिल्म राकेट गैंग 11 नबम्बर 2022 को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली फिल्म है।  फिल्म राकेट गैंग की कहानी भूतों और इंसानों की दुनिया को इमोशनल और फनी तरीके से बनी है। यहां 5 बिगड़ैल नौजवान हैं, जो 5 डांसर बच्चों (जो कि मर चुके हैं) की आखिरी ख्वाहिश पूरी करते हैं। यह ख्वाहिश है डांस इंडिया डांस की ट्रॉफी हासिल करने की। तो किस तरह भूत बच्चे उनके शरीर में घुसकर ताबड़तोड़ डांस करते हैं ये देखने लायक है। लेकिन ये कहानी अपने साथ कई सारे हंसी-ठहाके और इमोशन लेकर सामने आती है। फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में  आदित्य सील, निकिता दत्ता, जैसन थाम, दीपाली बोरकर, जयश्री गगोई, मोक्षदा जैलख़ानी, सहज सिंह चहल नजर आएंगे फिल्म का निर्देशक बोस्को मार्टिस ने किया है। फिल्म में बच्चे कैसे मरे, क्या डांस इंडिया डांस में कुछ ऐसा हुआ यह सब कुछ साफ़ नहीं है। पर फिल्म म्यूजिक और डांस के लिए परिवार के साथ देखा जा सकता है। में इस फिल्म को पांच में से साढे तीन नंबर और म्यूजिक और डांस पसंद करने वाले दर्शकों के लिए पांच में से चार नंबर देती हूँ। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सचखंड नानक धाम ने लोनी में निकाली भव्य शोभा यात्रा

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे