उज्जीवन स्मॉल फाईनेंस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉज़िट्स पर ब्याज दर बढ़ाई

◆ अब वरिष्ठ नागरिकों को 8 प्रतिशत से 8.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा

द वीकली टाइम्स, वीरवार 24 नवम्बर  2022, नई दिल्ली। आम ग्राहकों के लिए सर्वाधिक ब्याज दर 80 हफ्तों (560 दिनों) के लिए 8 प्रतिशत होगी। वरिष्ठ नागरिकों के लिए सर्वाधिक ब्याज दर 80 हफ्तों (560 दिनों) के लिए 8.75 प्रतिशत होगी। प्लेटिना एफडी में 0.20 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज दर मिलेगी। यह 15 लाख रु. से ज्यादा और 2 करोड़ रु. से कम की जमा पर लागू होगा। श्री इत्तिरा डेविस, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चीफ एग्ज़िक्यूटिव ऑफिसर, उज्जीवन एसएफबी ने कहा, ‘‘सावधि जमा की ब्याज दर में वृद्धि से ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ उत्पाद प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को बल मिलता है। यह ग्रेनुलर जमा एकत्रित करने और मैक्रो-इकॉनॉमिक स्थिति का विकास करने की हमारी रिटेल स्ट्रेट्जी के अनुरूप है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार श्री उमंग बजाज और केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी का क्षेत्र की जनता से परिचर्चा कार्यक्रम की फोटो

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे