Bigg Boss-16 कंटेस्टेंट सौंदर्य शर्मा ने मचाया इंटरनेट में धूम
द वीकली टाइम्स, वीरवार 10 नवम्बर 2022, नई दिल्ली। बिग बॉस 16 के सारे कंटेस्टेंट किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोरते हुए नजर आ रहे हैं. उन्हीं में से एक हैं सौंदर्य शर्मा, जिनकी खूबसूरती और ग्लैमरस अंदाज पर पूरी जमाना फिदा है | सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss 16) का आगाज हो चुका है। इस बार शो में सौंदर्य शर्मा (Soundarya Sharma) कंटेस्टेंट के आई हैं। शो में एंट्री के बाद से सौंदर्य हर हफ्ते सुर्खियों में छाई हुई हैं कभी शो के कंसौंदर्यटेस्टेंट गौतम के साथ लिंक उप को लेकर तो कभी ब्रेकअप को लेकर। लेकिन फिलहाल फैंस उनसे जुड़ी हर एक छोटी छोटी और बड़ी बात जानना चाहते हैं। आज हम आपको इस खबर के ज़रिये बताना जा रहे है कि सौंदर्य शर्मा आखिर कौन है?
सौंदर्य शर्मा बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी एक्टिव है और 2018 में उनकी एक फिल्म रांची डायरीज से बॉलवुड में एंट्री ली थी इस फिल्म में उनका लीड रोले था। Bigg Boss 16 शो की वजह से आज वो एक जाना पहचाना नाम बन गयी है। पेशे से सौंदर्य शर्मा दांतों के डॉक्टर भी है। एक्टिंग में करियर बनाने से पहले सौंदर्य ने दिल्ली के अस्पताल में डेंटिस्ट के तौर पर काम किया था। सौंदर्य शर्मा ने कई वेबसेरिएस में भी काम किया है लेकिन लेकिन बिग बॉस सीजन 16 (Bigg Boss Season 16) ने उन्हें आज मिल रही है उन्हें एक नई पहचान। जबकि एक्ट्रेस सौंदर्य शर्मा अपने चाहने वालों के दिलों पर अपनी बोल्डनेस अवतार की वजह से काफी पॉपुलर भी है। सौंदर्य ने एक्टिंग सीखने के लिए नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ट्रेनिंग भी ली है और कई सालों तक स्ट्रगल कर यहाँ तक अपना नाम बनाया। रक्तांचल वेब सीरीज से सौंदर्य ने ओटीटी पर डेब्यू किया था. इस सीरीज में वो लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई थीं। सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं सौंदर्य ने हॉलीवुड फिल्म वंडर वुमेन के लिए भी ऑडिशन दिया था। हालांकि, उनका सेलेक्शन नहीं पो पाया था। सौंदर्य भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह संग भी काम कर चुकी हैं. तुमसा कोई प्यारा के रिमिक्स में उन्हें पवन सिंह के साथ देखा गया था।