फिल्म समीक्षा : गुडबाय

द वीकली टाइम्स, शनिवार 8 अक्टूबर, 2022 (फिल्म समीक्षक : रेहाना परवीन) नई दिल्ली। फिल्म गुडबाय किसी के मरने के बाद उसके घर वालों पर क्या होता है इस फिल्म में देखा जा सकता जब घर के लोग मरने वाले के प्रति उदास रहते हैं। और समाज अपनी रीतिरिवाज को मनाने में लगे रहते हैं जबकि मरने वाले के परिवार क्या चाहता है उससे कोई समाज को कोई लेना देना नहीं होता। फिल्म गुडबाय इसी कहानी पर बनी है घर के लोग कुछ चाहते हैं समाज रीती रिवाज़ के नाम कुछ और करवाता है। फिल्म में मुख्य भूमिका में अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना, नीना गुप्ता, पावेल गुलाटी, सुनील ग्रोवर, आशीष विद्यार्थी, एली अवराम, इत्यादि हैं  फिल्म का निदेशन विकास बहल ने किया। इस फिल्म को परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है। फिल्म 7 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो गई है। में इस फिल्म को पांच स्टार में से साढ़े तीन स्टार देती हूँ। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सचखंड नानक धाम ने लोनी में निकाली भव्य शोभा यात्रा

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे