फिल्म आ भी जा ओ पिया के कलाकार प्रचार के लिए दिल्ली पहुंचे

द वीकली टाइम्स, रविवार 2 अक्टूबर, सम्पादकीय व्हाट्सप्प  8803818844, नई दिल्ली। हाल ही में अभिनेता देव शर्मा और अभिनेत्री स्मृति कश्यप अपनी अउरनेवाली फिल्म ‘आ भी जा ओ पिया’ के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे। कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के पीवीआर प्लाजा में किया गया। यह फिल्म 7 अक्टूबर 2022 को रिलीज होगी। आ भी जा ओ पिया’ कल्पना और कौशल की कहानी है। कौशल और कल्पना के बीच प्यार पनपने लगता है, लेकिन व्यावहारिक परिस्थितियां उन्हें मेड फॉर इच अदर, यानी एक-दूसरे के लिए बने होने पर फिर से सोचने पर मजबूर कर देती हैं। बिनय मेहता द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन राजेश हरिवंश मिश्रा ने किया है। मीडिया से बातचीत में देव ने कहा, ‘जब किसी फिल्म में अच्छा कंटेंट होता है तो उसकी सफलता में वीकेंड, त्योहार समेत कई अन्य कारण जुड़ जाते हैं।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘किसी मूवी के टिकट की कीमत उतनी होनी चाहिए जो सबकी जेब के अनूकूल हो। मेरा मानना ​​है कि इससे सिनेमाघरों में अधिक दर्शकों को लाने में मदद मिल सकती है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार श्री उमंग बजाज और केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी का क्षेत्र की जनता से परिचर्चा कार्यक्रम की फोटो

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे