पीवीआर सिनेमाज़ के 25 साल पूरे होने पर अमीर ने कहा में अँधेरे में खुद चला आता हूँ

◆ पीवीआर की नई ब्रांड फिल्म में आमिर खान दिखाई देंगे और पीवीआर का 25वीं सालगिरह के लोगो पीवीआर के पहले एनएफटी क्वाईन एवं आईकोनिक टिकट का अनावरण किया

द वीकली टाइम्स, बुधवार 10 अगस्त 2022, नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी और सबसे प्रीमियम फिल्म प्रदर्शनी कंपनी, पीवीआर सिनेमाज़ ने भारत में 25 गौरवशाली साल पूरे कर लिए हैं। पीवीआर साल 1997 में भारत में मल्टीप्लेक्स क्रांति लेकर आया और पिछले सालों में यह देश के हर कोने में मूवीप्रेमियों का मनोरंजन करते हुए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सिनेमा अनुभव प्रदान करता आ रहा है।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि की खुशी मनाने के लिए यह ब्रांड एक मल्टी-मीडिया कैम्पेन शुरु कर रहा है। इस कैम्पेन की शुरुआत आमिर खान अभिनीत एक फिल्म ‘इस अंधेरे में बहुत रोशनी है के साथ हो रही है। इस फिल्म का कॉन्सेप्ट ग्राहकों की एक समझ पर आधारित है और यह कविता विनीत केकेएन पंछी द्वारा लिखी गई है, जिसे फिल्म के लिए विकसित किया गया है। फिल्म का विचार ग्राहकों की उन सभी भावनाओं और अनुभवों से निकला है, जो लाईट बंद होते ही ग्राहकों को मूवीज़ के मैजिक के साथ रिश्तों और मुक्ति की एक काल्पनिक दुनिया में ले जाते हैं। फिल्म अंधेरे और रोशनी का एक बेहतरीन मंचन होता है, जो दर्शकों को सिनेमा के अंदर निर्मित जीवन के सफर पर ले जाता है और यह एकमात्र जगह है, जहाँ पर अंधेरे की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। यह ज्यादा मैजिक ज्यादा यादों’’, ‘‘ज्यादा एडवेंचर’’ और ‘‘ज्यादा खुशी’’ के वादे पर बल देता है, ताकि दर्शक सिनेमा की श्रेणी और पीवीआर के ब्रांड में पूरी तल्लीनता के साथ संलग्न रहें।
पीवीआर की 25 सालों की सफल यात्रा के बारे में श्री अजय बिजली चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर पीवीआर लिमिटेड ने कहा हमें भारत में 25 साल पूरे होने पर बहुत गर्व व खुश हैं। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सचखंड नानक धाम ने लोनी में निकाली भव्य शोभा यात्रा

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे