समीक्षा : फिल्म देहाती डिस्को

फिल्म समीक्षक रेहाना परवीन  

द वीकली टाइम्स, शुक्रवार 27 मई 2022, नई दिल्ली। फिल्म देहाती डिस्को बाप-बेटे की इमोशनल जर्नी की कहानी है। कृष्णा अभिषेक, मुग्धा गोडसे स्टार कॉमेडी फिल्म शर्मा जी की लग गई सहित कई हिट फिल्मों के लेखक निर्देशक मनोज शर्मा की अगली  फ़िल्म देहाती डिस्को आज 27 मई को रिलीज हो रही है। बीती रात फिल्म मीडिया को दिखाया गया। फिल्म देहाती डिस्को मनोज शर्मा के डायरेक्शन में बनी है। यह फ़िल्म बाप बेटे भोला और भीमा की इमोशनल कहानी है। भोला का किरदार बॉलीवुड के टॉप कोरियोग्राफर गणेश आचार्या निभा रहे हैं जबकि उनके बेटे भीमा का रोल मास्टर सक्षम शर्मा ने निभाया है जो सुपर डांस चैप्टर 3 के फाइनलिस्ट रहे हैं।
फिल्म उत्तर प्रदेश के शिव पूरी की कहानी है शिव पूरी में मान्यता है अगर यहां कोई डांस करेगा तो यहां कोई महामारी आ सकती है इसलिए शिवपुरी के प्रमुख महंत सहित पुरे शिव पूरी के लोग डांस नहीं करते है इसे परम्परा को तोड़ने की कोशिश भीमा और भोला करते हैं। फिल्म ठीक ठाक है अगर समय है तो फिल्म देखी जा सकती है में इस फिल्म को 5 में से 3 स्टार देती हूँ पर अगर डांस देखने वाले शौकीनों के लिए में 3 5 दे सकती हूँ। फिल्म देहाती डिस्को में गणेश आचार्य, रव‍ि किशन, मनोज जोशी, राजेश शर्मा, रेमो डिसूजा, सुनील पाल और सक्षम शर्मा नजर आएंगे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार श्री उमंग बजाज और केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी का क्षेत्र की जनता से परिचर्चा कार्यक्रम की फोटो

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे