‘अनदेखी’- क्या आप देखी हुई चीज को अनदेखा कर सकते हैं?
द वीकली टाइम्स, शुक्रवार 10 जुलाई 2020, नई दिल्ली। भारत की शादियों में पैसे और ताकत का दिखावा होता है और यह दिखावा कभी-कभी बुरा मोड़ ले लेता है। पैसे की ताकत एक व्यक्ति के जीवन से ज्यादा मायने रखने लगी है। शादियों में होने वाले छल-कपट की घटनाएं सामने आती हैं, जिनमें से कई अनदेखी या अनसुनी होती हैं। क्यों? क्या सच मायने नहीं रखता और प्रभावशाली व्यक्ति कुछ भी कर सकता है? क्या समाज में अपनी स्थिति से इतर मानव जीवन का कोई मूल्य नहीं है? सत्य घटनाओं पर आधारित और शादी के परिदृश्य में सोनी लिव का अगला ओरिजिनल ‘अनदेखी’ परिवार के भीतर चलने वाली गंदी राजनीति, ताकत की नुमाइश, नैतिकता के पतन और डोलते समीकरणों के साथ आपको सोचने पर मजबूर कर देगा! सिद्धार्थ सेनगुप्ता के एज स्टॉर्म प्रोडक्शंस द्वारा अप्लॉज़ एंटरटेनमेन्ट के लिये निर्मित और आशीष आर. शुक्ला द्वारा निर्देशित ‘अनदेखी’ सोनी लिव पर 10 जुलाई से स्ट्रीम होगा।
‘अनदेखी’ में बेहद टैलेंटेड ऐक्टर्स नजर आयेंगे। इनमें जैसे हर्ष छाया, दिबयेन्दु भट्टाचार्य, अंकुर राठी, सूर्या शर्मा, आंचल सिंह, अभिषेक चैहान, आयन जोया, अपेक्षा पोरवाल और सयनदीप सेन शामिल हैं। इस क्राइम थ्रिलर के डायलॉग वर्सेटाइल एक्टर वरूण बडोला ने लिखे हैं, जिन्होंने हाल ही में रिलीज ‘योर ऑनर’ में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिये खूब तारीफें बटोरी थी।