वायुसेना प्रमुख ने वायुसेना के पूर्वी कमान के अहम स्‍टेशनों का दौरा किया

द वीकली टाइम्स, शनिवार 11 जनवरी 2020, नई दिल्ली। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने 08 और 09 जनवरी को नौसेना के पूर्वी कमान स्‍टेशनों का दौरा किया। इस दौरान एयर चीफ मार्शल महत्‍वपूर्ण वायुसैनिक ठिकानों और इन स्‍थानों पर तैनात वायुसेना की कॉम्‍बैट इकाइयां भी देखने गए।



इन वायुसैनिक अड्डों पर परिचालन तैयारियों की समीक्षा के अलावा  वायुसेना प्रमुख ने यहां के कंमांडरों और कर्मचारियों से भी मुलाकात की। इस अवसर पर उन्‍होंने सभी एयर वारियर्स, एनसी (ई), डीएससी कर्मियों और असैन्‍य कर्मचारियों से अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करने और उच्च स्तर की तैयारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया। वायुसेना प्रमुख के इस दौरे ने वायुसेना की अग्रिम इकाइयों में सेवारत महिला और पुरुष कर्मियों के साथ उन्‍हें अपनी बातें व्‍यक्तिगत रूप से साझा करने का अवसर दिया। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार श्री उमंग बजाज और केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी का क्षेत्र की जनता से परिचर्चा कार्यक्रम की फोटो

खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का ऑर्किड स्कूल करेगा आयोजन

अब स्कूली बच्चे भी रोबोट से लेकर सस्टेनेबल टेक तक मेकाथलॉन 2024 दिल्ली एनसीआर संस्करण में इनोवेटर्स बनेंगे