सर्वोदय हॉस्पिटल ने केवल 5 महीने के शिशु में किया कोकलियर इंप्लांट
द वीकली टाइम्स, मंगलवार 19 नवंबर 2024, नई दिल्ली। तीन दशक से ज्यादा समय से लोगों को गुणवत्तापूर्ण मेडिकल सेवाएं और सहानुभूतिपूर्ण केयर प्रदान करते हुए सर्वोदय हॉस्पिटल, फरीदाबाद ने जन्म से ही कम सुनने के विकार से पीड़ित 5 महीने के शिशु में कौकलियर इंप्लांट सर्जरी करके चिकित्सा जगत में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इतनी छोटी उस में यह सर्जरी भारत में पहली बार हुई है। शिशु को जन्म से ही सुनने की समस्या थी। यह कोकलियर इंप्लांट डॉ. रवि भाटिया, डायरेक्टर ईएनटी एवं कोकलियर इंप्लांट्स के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम द्वारा किया गया। इस प्रक्रिया में मरीज के कान में एक छोटी की इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस स्थापित की जाती है। इस मामले ने स्पष्ट कर दिया कि अगर बच्चों में समस्याओं की जाँच और पहचान समय पर हो जाए, तो उन्हें सर्वश्रेष्ठ इलाज प्रदान कर उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सकता है। भारत में जन्म लेने वाले हर 1000 बच्चों में से 4 से 6 बच्चों को जन्म से ही कम सुनने का विकार होता है। इस स्थिति में बच्चे सुनने की कम क्षमता के साथ जन्म लेते हैं। यह दोष या तो गर्भ में पल रहे शिशु के ऑडिटर